NASA DART Mission: अंतरिक्ष में Asteroid को टक्कर मारेगा Spacecraft | DART | वनइंडिया हिंदी *News

2022-09-26 9,120

अंतरिक्ष में अब तक हुए वैज्ञानिक प्रयोगों में, पहली बार कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो धरती पर मानव सभ्यता के साथ-साथ, धरती की सुरक्षा के लिए भी एक बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) अंतरिक्ष की गहराइयों में एक एस्टेरॉयड को टक्कर मारने (NASA is going to hit an asteroid in space) जा रही है। ये टक्कर एक स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft) के ज़रिए मारी जाएगी। इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है, कि जब अंतरिक्ष में ये ऐतिहासिक घटनाक्रम घटित हो रहा होगा, तो दुनियाभर के लोग इसका सीधा प्रसारण अपने टीवी स्क्रीन्स (Live Telecast) पर देख रहे होंगे। नासा की जॉन्स हॉपकिन्स एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी (Johns Hopkins University Applied Physics Laboratory) की मिशन अधिकारी नैंसी चाबोट (Nancy Chabot) ने इस डार्ट मिशन (DART Mission) (Mission DART) को लेकर बताया कि स्पेसक्रॉफ्ट एस्टेरॉयड को खत्म नहीं करेगा बल्कि उससे जोरदार टक्कर देगा। जिसके प्रभावों का आगे गहन अध्ययन किया जाएगा। आपको बता दें, कि इस मिशन को NASA की वैज्ञानिक नैंसी चाबोट लीड कर रही हैं (NASA scientist Nancy Chabot is leading this mission)।

#NASA #DARTmission #nasaDARTmission #AsteroidCrash

nasa, dart, dart mission, nasa dart mission, dart spacecraft, dart crash, dart livestream, nasa dart, dimorphos asteroid, didymos, asteroid crash, nasa news, DART Mission Full Details, heavy collision, space blast, 26 September, NASA spacecraft, collide with asteroid, asteroid news, DART Mission, destroy asteroid,
नासा, स्पेसएक्स, स्पेसक्राफ्ट, डार्ट, एस्टेरॉयड, 23 नवंबर 2021, डबल एस्टेरॉयड रीडायरेक्शन टेस्ट, एलन मस्क, डिडिमोस, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़